कोलकाता एयरपोर्ट पर जल्द ही एक नई तारीख दर्ज होने वाली है. वहीं, इस तारीख के दर्ज होते ही कोलकाता एयरपोर्ट पर सबकुछ बदल जाएगा.
वहीं इस बदलाव का असर आपकी फ्लाइट पर भी पड़ने वाला है. दरअसल, यहां पर बात कोलकाता एयरपोर्ट पर तैयार हुए नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर की हो रही है. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो नया एटीसी टावर न केवल फ्लाइट ऑपरेशन के लिए बिल्कुल तैयार है, बल्कि आज यानी सोमवार से काम करना भी शुरू कर देगा.
फिलहाल, नया और पुराना एटीसी टॉवर मिलकर काम करेंगे. दोपहर के समय दो घंटे नए एटीसी टॉवर से फ्लाइट ऑपरेशन होंगे, बाकी समय पुराने टावर से ही फ्लाइट ऑपरेशन होंगे. यह सिलसिला अगले तीन महीने तक चलेगा. इन तीन महीनों के दौरान सबकुछ ठीक रहा तो पुराना एटीसी टावर इतिहास की तारीख में दर्ज हो जाएगा और नया एटीसी टावर कोलकाता एयरपोर्ट की नई तारीख बन जाएगा. कोलकाता एयरपोर्ट की इस बदली हुई तारीख का फायदा एयरलाइंस के साथ-साथ पैसेंजर्स को भी मिलेगा.
